अदिश तथा सदिश राशिया (Scalar and Vector quantities in Hindi)
भौतिक राशि दो प्रकार के होते हैं: अदिश तथा सदिश
आदिश राशिया
कुछ राशि ऐसी होती हैं जिनका केवल परिणाम होता है उनकी कोई दिशा नहीं होती जैसे द्रव्यमान, दूरी, समय, चाल, आयतन, घनत्व, दाब, कार्य ,ऊर्जा, शक्ति ,आवेश, विद्युत धारा, ताप, विशिष्ट ऊष्मा इत्यादि ऐसे राशियों को अदिश राशियां करते हैं।
किसी भी अदिश राशि को केवल एक संख्या तथा एक मात्रक द्वारा पूरी तरह व्यक्त किया जा सकता है उदाहरण के लिए एक ट्रक का द्रव्यमान 200 किग्रा है मेरे घर से कालेज की दूरी 2 किलोमीटर है मेरे पास 2 घंटे समय है इन सभी वाक्यों में हमने राशि के संबंध में पूरी बात कह दिया अब इस राशियों का जोड़ना घटाना गुणा भाग गणित की सहायता से किया जा सकता है।
सदिश राशिया
कुछ राशियां ऐसी ही होती हैं जिनमें परिणाम के साथ-साथ की दिशा होती है जैसी स्थिति ,विस्थापन ,त्वरण बल संवेग, विद्युत क्षेत्र ,चुंबकीय बल क्षेत्र ,धारा, घनत्व इत्यादि ऐसी राशियों को सदिश राशियां कहते हैं।
किसी भी सदिश राशि को पूरी तरह व्यक्त करने के लिए राशि के परिणाम के साथ साथ दिशा का भी उल्लेख करना आवश्यक होता है यदि हम किसी व्यक्ति को अपने कॉलेज की स्थिति बताने के लिए यह कहे कि हमारा कॉलेज स्टेशन से 2 किलोमीटर पर है तो हमारी बात अधूरी होती है तथा वह व्यक्ति कालेज तक नहीं पहुंच सकेगा परंतु यदि हम कहे कि हमारा कॉलेज स्टेशन से 2 किलोमीटर उत्तर की ओर है तो वह कालेज की स्थिति को समझ जाएगा अतः स्थिति एक सदिश राशि है।